बालाजी मंदिर पर अन्नकूट उत्सव
बालाजी मंदिर पर अन्नकूट उत्सव
खिरकिया / बालाजी मंदिर पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। पुजारी गोविंद शर्मा ने बताया कीभगवान श्रीकृष्ण को 56 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं जिसे 56 भोग कहा जाता है। बालगोपाल को लगाए जाने वाले इस भोग की बड़ी महिमा है। भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किए जाने वाले 56 भोग के संबंध में कई रोचक कथाएं हैं। ज्योतिष आचार्य पंडित जुगल किशोर ने बताया कि
एक अन्य श्रीमद्भागवत कथा के अनुसार जब कृष्ण की गोपिकाओं ने उनको पति रूप में पाने के लिए 1 माह तक यमुना में भोर में ही न केवल स्नान किया, अपितु कात्यायिनी मां की पूजा-अर्चना की ताकि उनकी यह मनोकामना पूर्ण हो। तब श्रीकृष्ण ने उनकी मनोकामना पूर्ति की सहमति दे दी। तब व्रत समाप्ति और मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ही उद्यापनस्वरूप गोपिकाओं ने 56 भोग का आयोजन करके भगवान श्रीकृष्ण को भेंट किया।सुबह 9:00 बजे अन्नकूट की झांकी सजाई गई जो श्रद्धालुओं के लिए खोली गई।इससे पूर्व मंदिर परिसर पर आकर्षक साज -सज्जा की गई। संतोष सीटोंके, व उनके साथियों द्वारा भजन कीर्तन किए। विशाल भंडारे के साथ पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान समिति सदस्यों सहित शहरवासियों का विशेष सहयोग रहा।