ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

तेलंगाना राज्य फतेह करने के लिए भाजपा हाईकमान ने लगाई कृषि मंत्री कमल पटेल समेत दिग्गज मंत्रियों की ड्यूटी

तेलंगाना राज्य फतेह करने के लिए भाजपा हाईकमान ने लगाई कृषि मंत्री कमल पटेल समेत दिग्गज मंत्रियों की ड्यूटी

___________________

कमल पटेल ने कहा हम तो पार्टी के सैनिक पार्टी जिस चेक पोस्ट पर भेजेगी उस को फतह करना हमारा मिशन

__________________

नई दिल्ली/ भोपाल/ हैदराबाद। आंध्र प्रदेश से सटे तेलंगाना राज्य अपने तीसरे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। प्रदेश की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को इस राज्य में मतदान होना है। पूरे प्रदेश में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। तेलंगाना में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस पार्टी के बीच है। ऐसे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के कद्दावर एवं किसान नेता कमल पटेल के साथ प्रदेश के 6 कद्दावर मंत्रियों सहित 22 दिग्गज नेताओं की ड्यूटी तेलंगाना राज्य के चुनाव में लगाई है।

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की तेलंगाना राज्य में तैनाती पर उनसे जब दूरभाष पर चर्चा कि गई तो उन्होंने बताया कि हम तो पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी नेतृत्व हमारी तैनाती किस चेक पोस्ट पर करता है। यह तो उन पर है लेकिन मुझे सूचना मिली कि आपकी तैनाती तेलंगाना राज्य चुनाव में की जा रही है। आप तैयारी कर मिशन तेलंगाना में तैनात रहे। तो मैं आज ही तेलंगाना राज्य के चुनाव हेतु शाम तक हैदराबाद पहुंच रहा हूं और अपनी तैनाती हेतु हाई कमान को अपनी आमद दर्ज कराऊंगा। पार्टी जहा चाहेगी। वहा में मुस्तेद रहूंगा। प्राण- प्रण से तेलंगाना राज्य में भाजपा का कमल कमल के साथ खिले ऐसा मेरा कार्यकर्ताओं के साथ प्रयास रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.