शिव महापुराण कथा के गणेश विवाह में पहुंचे कृषि मंत्री पटेल लिया आशीर्वाद
खिरकिया नगर के छीपाबड़ में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है इसमें रविवार को कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे वह उन्होंने पूजन अर्चन कर कथावाचक पंडित विजय कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया उपस्थित जन समुदाय को पंडित शास्त्री ने शिव पुराण का वर्णन करते हुए गणेश विवाह संपन्न कराकर विस्तार से बताया पंडित शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री गणेश प्रथम पजनी देवता के रूप में पूजा जाते हैं देवी देवताओं में सबसे प्रमुख स्थान भगवान गणेश जी को दिया जाता है यही वजह है कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत श्री गणेश से होती है पंडित शास्त्री ने बताया कि भगवान गणेश जी के लेकर कई पुरानी पौराणिक कथाएं प्रचलित है भगवान श्री गणेश का विवाह सहयोग बस हुआ था क्योंकि गणेश जी विवाह करने के लिए तैयार नहीं थे फिर भी उनका दो विवाह हुआ उनकी दो पत्नियों रिद्धि सिद्धि हुई इस दौरान कथा मे उपस्थित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए