एक चौकीदार के भरोसे इमली डाना जलाशय
खिरकिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सोलंकी ने बताया सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण टेल क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रहा है पानी इमलीडाना जलाशय में सिंचाई विभाग के कोई भी अधिकारी अपनी जवाबदारी नहीं निभाते हैं एक चौकीदार के भरोसे पूरी नहर और डैम की देखभाल की जाती है जिससे टेल क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिलता और कई किसान इस लापरवाही के चलते पानी बर्बाद करते हैं जिससे टेल क्षेत्र के किसानों के खेत सिंचाई से वंचित रहते हैं विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचा है जलाशय बने हुए कई वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक नहर की माइनर से वाटर कोर्स अभी तक नहीं बने हैं जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना नामुमकिन है और विभाग द्वारा कमांड क्षेत्र का हवाला देते हुए बगैर पानी दिए किसानों से भारी भरकम बिल वसूला जाता है 2 दिन के अंदर तेल क्षेत्र पर पानी नहीं पहुंचता है तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नहर पर बैठकर आंदोलन करेगी