गुरुगोविंद सिंघ के चार साहिब ज़ादों को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया
खिरकिया सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंघ जी के चार साहिब ज़ादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया सुबह 6:30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा से समाज के सभी सदस्य प्रभात फेरी के रूप में साहिबज़ादों की वीरता एवं निडरता को समर्पित शबद गायन करते हुए निकले मंडी चौराहा से वापिस गुरुद्वारे पहुंचकर प्रभात फेरी का समापन हुआ ज्ञानी पदम् सिंघ खालसा ने जे चल्ले हो सरहिंद मेरे प्यारों तथा ना उडीकी दादिये असा फिर नहीं आउना शबद गाया वहां मौजूद हर शख्श की आँखों से अश्रु धारा निकल पड़ी बाद में समूची मानव जाति के सुखमय, निरोगमय जीवन की कामना हेतु वाहेगुरु जी के सम्मुख अरदास की गई