ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

आओ री सखियां पाती खेले हम गणगौर मंडल की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया

आओ री सखियां पाती खेले हम गणगौर मंडल की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया

ग्राम चौकड़ी में गणगौर उत्सव मैं टिमरनी मंडल की शानदार प्रस्तुति पर कमल सिसोदिया ने किया स्वागत

खिरकिया गणगौर उत्सव के आयोजन को लेकर जिले सहित गांवों में उत्साह है। प्रतिदिन आसपास सहित दूरदराज की भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। महिलाएं दिन में खेतों में आम के पेड़ों के नीचे पाती खेल रही हैं। गणगौर गीतों व भजनों के माध्यम से गणगौर की आराधना की जा रही है। जिले के अनेकों ग्रामों में गणगौर उत्सव में महिलाएं भी अपनी प्रस्तुति दे रही है। बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं एकत्र होकर और आम के पेड़ के नीचे झालरे माता के जस भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देती है। ग्रामों में नव दिवसीय गणगौर उत्सव का आयोजन चल रहा है। ग्राम चौकड़ी में आयोजक ठाकुर परिवार गणगौर मैया को पावनी बुलाई गई है दगडू लाल ठाकुर और कमल सिसोदिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तिलक लगाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाता है। टिमरनी मंडल द्वारा माताजी के भजन आओरी सखिया सब मिलकर पाती खेले हम की शानदार झालरों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया कलाकारों का कमल सिसोदिया द्वारा पुष्माला पहनकर स्वागत किया गया। मंडल के कलाकारों द्वारा सुंदर स्वाँग की प्रस्तुति दी गणगौर मंडल सुहागपुर मनिया खेड़ी सहित अन्य मंडलो द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां ने लोगों का मनमोहन लिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.