इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण
खिरकिया/ नगर परिषद में निर्माण कार्यों में उप यंत्री व ठेकेदार की मिली भगत से जनता के सुविधा के लिए बनाए गए गुणवत्ताहीन सीसी रोड की धज्जियां उड़ रही है। उप यंत्री (इंजीनियर) की मिलीभगत से प्राक्कलन को दरकिनार कर निर्मित सीसी रोड की सुध लेने वाला कोई नही है। नगर परिषद में हाल ही में वार्ड क्रमांक 8 व 4,11 के प्राक्कलन में हेराफेरी कर ब्लो रेट ठेका दिलाकर ठेकेदार को लगभग करीब 1 करोड रुपए के निर्माण कार्य दीलाकर फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया जिसकी अभी तक ना ही नगरीय प्रशासन ने जांच किया न ही स्थानीय प्रशासन ने जांच करने की जहमत उठाई। जिसके चलते घोटाले में लिप्त ठेकदारों के हौसले बुलंद है बताया जा रहा है।
निर्माण कार्य में
जमकर चल रही भर्राशाही
नगर के वार्ड 8 व 4 व 11 पानी की टंकी मेन रोड से सीसी रोड निर्माण में तकनीकी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाकर जमकर कमाई की गई है। आरोप है कि लाखों रूपयों के रोड निर्माण में जमकर भर्राशाही कर अनाप शनाप राशि का आहरण कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। यह बताना लाजिमी होगा कि वार्ड 8 में राजपूत छात्रावास से रेलवे गेट तक वार्ड 4 खेडीपुरा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है रही है। बताया जाता है कि नगर में जितने भी सीसी रोड का निर्माण हुआ है, तकनीकी नियमों का पालन नहीं करने से सड़क की लंबाई चौड़ाई में गड़बड़ी कर कमाई करने से सड़क के निर्माण पर ही उंगलियां उठ रही है।
सरकारी धन का अच्छे से हो रहा बंदरबांट
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत ने जनसुनवाई में आवेदन देकर शिकायत की है और आरोप लगाया है कि भाजपा शासन काल में नगर परिषद के उप यंत्री (इंजीनियर) ने सरकारी धन का दुरूपयोग कर लाखों रूपयों की कमाई की है। घटिया सीसी रोड निर्माण कर जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया है। नल जल योजना, सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही है। जिला प्रशासन को फौरन नगर परिषद में भाजपा शासन काल में हो रहे घटिया निर्माण कार्यों की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिये लेकिन रसुखदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं। मेमन ने नगर में हुए सीसी रोड भवन निर्माण नाली निर्माण में जमकर गड़बड़ी कर तात्कालीन इंजीनियर और अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश किया है, इनके कार्यकाल की जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
इनका कहना
ठेकेदार को घटिया निर्माण को लेकर तीन बार नोटिस दिया जा चुका है भोपाल की टीम को बुलाकर सैंपल टेस्टिंग कराया जाएगा घटिया निर्माण पाया जाता है तो कार्रवाई कर भुगतान रोका जाएगा मेरे पर लगाए गए आरोप निराधारे
सिद्धार्थ सोनी इंजीनियर नगर परिषद खिरकिया