ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

मृतक के परिजनों को10 लाख का मुआवजा वेयरहाउस और संबंधित पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो बिना सुविधाओं के शुरू कर दिए गए खरीदी केंद्र खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली में मारे गए युवक के मामले में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में एसडीएम को  सौंपा ज्ञापन 

मृतक के परिजनों को10 लाख का मुआवजा वेयरहाउस और संबंधित पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो

 

बिना सुविधाओं के शुरू कर दिए गए खरीदी केंद्र

 

खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली में मारे गए युवक के मामले में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में एसडीएम को  सौंपा ज्ञापन 

 फोटो 

खिरकिया । समर्थन मूल्य की मूंग खरीदी में नियम विरुद्ध तरीके पर हाईवे पर खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली में मारे गए युवक के मामले में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नेता और पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए । अनुविभागीय अधिकारी को संबोधित   ज्ञापन तहसीलदार राजेंद्र पवार को सौंपा गया।  ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने मांग की मृतक युवक के परिजनों को तत्काल 10 लाख का मुआवजा दिया जाए अव्यवस्थाओं के चलते वेयरहाउस और संबंधित अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

समर्थन मूल्य पर किसानों को उपज बेचने में हो रही समस्याओं के के संबंध में कांग्रेसी बड़ी संख्या में चल रही है ज्ञापन के माध्यम से बताया कि  किसानों को समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज बेचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को ऐसी भारी बारिश में दो से तीन दिन तक सड़कों पर रात गुजारनी पड़ रही है। एक तो समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी एक माह देरी से शुरू की, इसके बाद जिला प्रशासन ने पर्याप्त खरीदी केन्द्र शुरू होने का आये दिन भाजपा के प्रवक्ता जैसे बयान जारी कर रहे थे कि आज इतने केन्द्र शुरू हो गए हैं, आज इतने खरीदी केन्द्र शुरू हो गए है, पर वास्तविकता सबके सामने है। खिरकिया ब्लॉक में मात्र दो खरीदी केन्द्र शुरू किये गये है, जिस वजह से किसानों की भीड़ वेयर हाउस पर लगी रहती हैं, उससे आये दिन सड़क पर जाम लग जाता है। इसका परिणाम ये हुआ कि कल रात को कृष्णा वेयर हाउस पर जो किसानों की ट्रॉलियो की लम्बी लाइन लगी थी और बारिश जारी थी, ऐसे में ही दो व्यक्ति अपने घर नोटर सायकल से जा रहे थे अचानक ट्रॉली में गाड़ी टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। ये सब कृषि मंत्री और जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ है। अगर समय पर खरीदी शुरू हो जाती और पर्याप्त खरीदी केन्द्र होते तो ये घटना घटित नहीं होती खरीदी एजेंसी के भी नियम है कि जिस वेयर हाउस को खरीदी दी जाती है उनके पास

 

बिना सुविधाओं के शुरू कर दिए गए खरीदी केंद्र — 

 

क्या-क्या व्यवस्था होनी चाहिए, उसमें ट्रॉलियों लगाने के लिए पार्किंग व्यवस्था पहली प्राथमिकता में है और किसानों को क्या-क्या सुविधाए होनी चाहिए उसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए परन्तु ऐसा कोई भी ध्यान खरीदी देते समय नहीं रखा गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिला किसान कांग्रेस आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि तत्काल खरीदी केन्द्र बढ़ाएं जाएं और जिन केन्द्रों पर खरीदी हो रही है वहाँ किसानों को बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ टेन्ट लगाए जाऐं किसानों को पीने के पानी आदि की व्यवस्था की जाए और जिस व्यक्ति की मौत ट्रॉली में टकराने से हुई है, उसके परिवार को 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए और संबंधित अधिकारी जिसने नियमों को ताक पर रख कर ऐसे वेयर हाउस को खरीदी दी उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, जिलाध्यक्ष ओम पटेल पूर्व विधायक आरके दोगने किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहन विश्नोई , किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही वरिष्ठ कांग्रेसी बद्री पटेल अवनी बंसल, मनजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सोलंकी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद राजपूत बृजेश मुकाती, प्रद्युम्न सिंह कुशवाहा संदीप सारण, दिलीप ठाकुर दीपक बाबल ,लोकेश जयसवाल, जितेंद्र राजपूत ,बंटी वर्मा ,वीरू ठाकुर  प्रदीप ठाकुर इमरान खान, मनोज  बघेला, रघुवीर सिंह राजपूत देवेंद्र सिंह राजपूत, लालू राजपूत शैलेन्द्र पटेल,हार्दिक जयसवाल,एवं अन्य उपस्थित थे । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.