पोखरनी चेक पोस्ट पर निगरानी दल ने 83 ग्राम डोडा चूरा किया जप्त
खिरकिया /विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच चौकी स्थापित कर वहां स्थैतिक निगरानी दल तैनात किए गए हैं, जो कि अन्य जिलों से आने-जाने वाहनों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं।
स्थैतिक मिगलानी दल और उड़न दस्तों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होमगार्ड कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान पोखरनी चौकी पर दल के प्रभारी महेश मोर और पुलिसकर्मियों ने एक बोलेरो वाहन से हरदा से खंडवा जा रहे हरियाणा निवासी गुरनाम सिंह से 83 ग्राम डोडा चूरा पोस्त पकड़ा। उन्होंने बताया कि जप्त किया गया डोडा चूरा अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी छिपाबड़ को सौंपा गया है।