ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

सीएमओ शेख अकबर ने किया पद भार ग्रहण

सीएमओ शेख अकबर ने किया पद भार ग्रहण

खिरकिया संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदा पुरम के आदेश के पालन में शेख अकबर ने मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद भार ग्रहण किया गया उसके पश्चात नगर का निरिक्षण करते हुए त्रिन्चिंग ग्राउंड रातातलाईका निरिक्षण किया तथा कचरा प्रथक्कीरन को बेहतर ढंग से करने को लोक स्वा. विभाग प्रभारी जयनारायण मीना को आदेशित किया त्रिन्चिंग ग्राउंड पर अनुपस्थित पाए गये कर्मचारी को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया एवं फ़िल्टर प्लांट पर नगर में जल वितरण की गुणवत्ता देखि एवं आवश्यकता अनुसार ब्लीचिंग पाउडर डाले वर्षा के दौरान जल वितरन में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो फ़िल्टर प्लांट पर आम का पौधा माँ के नाम का लगाया वृक्षा रोपण को लक्ष्य के अनुरूप लाने का भी आदेश दिया है। नगर में 7 दिवस के अंदर सम्पूर्ण नगर को स्वच्छ और जो सफाई मित्र कार्य के प्रति लापरवाही करते है उनके नामो की सूचि मुझे तत्काल दे राजस्व की वसूली की भी समीक्षा की गयी एवं राजस्व से निकाय चलती है। कृपया आप सभी लोग राजस्व की वसूली में जोर दे। साथ में नगर को स्वच्छ रखने में नागरिको से भी अपील की है की नगर को स्वच्छ रखने में सभी नागरिकगण परिषद् का सहयोग चाहिए ने शेख ने समस्त कर्मचारीयो का परिचय भी लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.