पुलिस ने गाय से भरी पिकअप वाहन को पकड़ा
खिरकिया/ मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसी बीच छिपाबड पोखरनी के बीच। एक पिकअप वाहन में ऊपर भूसे की बोरी रखकर 16 गायों को ठूंस कर तिरपाल से ढंककर हरदा से खंडवा की ओर ले जाया जा रहा था, गाड़ी पर ग्रामीणों को शंका होने पर पुलिस को सूचना दी जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी भागते हुए ले जाने पर गड्ढे में गाड़ी का छिपाबड पोखरनी के बीच एक्सल टूट गया और गो तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर ते हुए थाना प्रभारी मनोज सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पिकअप बहन को कब्जे में लिया गायों को गौशाला भिजवाया गया थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पंचनामा बनाया है आरोपीयो की तलाश की जा रही है