नप अध्यक्ष ने बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर होने पर दी बधाई
खिरकिया मुख्यमंत्री के आतिथ्य में शासन की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना 2023 अन्तर्गत पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र समस्त हितग्राही (बहनाओं) को माह जुलाई की योजनान्तर्गत द्वितीय किश्त की राशि रूपये 1000 का अंतरण राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 10 जुलाई 2023 ( दिन सोमवार) को दोप. 01.00 बजे जिला इंदौर में आयेजित किया गया, उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर परिषद खिरकिया में अम्बेडकर भवन खिरकिया एवं रामदेव बाबा मंदिर के पास सामुदायिक भवन छीपाबड में आयोजित किया गया हैं। जिसमें 245 हितग्राही शामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना सेना को शपथ दिलवायी गयी उक्त कार्य में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनुजा, उपाध्यक्ष विजयंत गौर, पार्षद श्रीमति फूलबाई उईके, पार्षद राजेश मालाकार, पार्षद सुरेन्द्र आठनेरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव, उपयंत्री सिद्धार्थ सोनी, शैतानसिंह पंवार, बब्लू पंवार सुरेश सोलंकी, अमन हरद्वाज, समस्त वार्ड प्रभारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, कर्मचारी एवं नागरिकगण लाडली बहनाए उपस्थित रहे।