बैंक आफ बडौदा में लगी आग, भारी नुकसान
खिरकिया/ मंडी गेट के सामने बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में शनिवार की सुबह आग लग गई। देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई फायर ब्रिगेड ग्रामीणों और छीपाबड़ पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह आग पर काबू पाया। अज्ञात कारणों से लगी इस आग से रिकार्ड रूम में अलमारी व बक्सों में रखे अभिलेख जलकर राख हो गया, जबकि नोट गिनने की मशीन और बैंक के जरूरी अभिलेख भी जलकर नष्ट हो गया। बैंककर्मी आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं बगल के दुकानदारों ने सुबह बैंक से तेज धुआं उठता देखा तो शोर मचाया। उसने तत्काल इसकी जानकारी छीपाबड़ पुलिस और बैंक के ब्रांच मैनेजर को सूचना दी। सूचना पर थाना छिपाबाड टी आई निकिता विल्सन अपने बल के साथ मौके पर पहुंची। सामने का गेट खुलवाकर अंदर घुसे, लेकिन अंदर धुआं काफी अधिक होने के कारण। काफी मशक्कत के बाद बैंक के अंदर घुसे और किसी तरह करीब 2 घंटे बाद काबू पाया कतु इस दौरान लोहे की अलमारी व चार-पांच बक्से में रखे अभिलेख जलकर राख हो चुके थे। आग की इस घटना में रिकॉर्ड रूम में रखा खाताधारकों का दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, निरस्त पासबुक और बैंक के जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए।