ब्रेकिंग
सोयाबीन उपार्जन के लिये 20 दिसम्बर से पूर्व स्लॉट बुक करें शीत ऋतु को देखते हुए आश्रय स्थल "रैन बसेरा" के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका ने लगाये बेनर कलेक्टर ने पेंशनर्स दिवस पर सम्मान किया नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का आत्मीय स्वागत कर बधाई दी कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में डीएपी खाद का अवैध भण्डारण जप्त किया एसपी चौकसे के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता 14 लख रुपए के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार कांग्रेस का गरीब और मजदूर से कोई नाता नहीं इस पार्टी ने गरीब का हमेशा ही शोषण किया पूर्व मंत्री पटेल... दुर्गा उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न किसान संघ ने मंडी में किसानों के भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण

 
 
 
 

गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान कार्यक्रम संपन्न

गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान
कार्यक्रम संपन्न

खिरकिया /अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूरे विश्व में एक साथ एक समय में गायत्री यज्ञ हवन कार्यक्रम संपन्न किया गया।शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित समय प्रातः 09से 12 बजे के बीच पूरे विश्व में लाखों घरों में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सूक्ष्म निर्देशन शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा यह सामूहिक आध्यात्मिक अनुष्ठान समूची विश्व धरा को आने वाले संकटों से बचाने हेतु किया जा रहा है
जब लाखों लोग उस परमपिता परमेश्वर से विश्व कल्याण की कामना करते हैं तो निश्चित ही परिणाम अदभुत होते हैं।
इसी कड़ी में खिरकिया गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा भी तहसील अंतर्गत गावों एवं। नगर में संपर्क अभियान चलाकर इस महा अनुष्ठान में शामिल होने का आह्वान किया गया था।नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों इस सामूहिक अनुष्ठान के अंतर्गत सैकड़ों घरों में गायत्री/हवन किया गया।
यह आध्यात्मिक अनुष्ठान निश्चित ही विश्व धरा को आने वाले संकटों के बचाएगा।
इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख उमेश सिटोके ने इस महा अनुष्ठान में शामिल सभी धर्म प्रेमी महानुभाओं का आत्मिक आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.