सड़क पर गड्ढे दे रहे हैं हादसे का आमंत्रण ग्रामीण हो रहे परेशान
खिरकिया ग्राम चौकड़ी सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण परेशानी बढ गई है। सड़क पर गड्ढे होने से हादसे को आमंत्रण दिया जा रहा है। दरअसल हाल में हुए जिले में बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के पीएम सड़क पर गड्डें पर पानी भर गया है। बारिश का पानी भरने से एकाएक गड्ढे पता नहीं चलने से लोग गिर जाते हैं। इसके अलावा वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। गड्ढे से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।इन मार्ग पर नर्मदा परिक्रमा वासी इस मार्ग से निकलते हैं आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोगों को दुर्घटना से बचाने कोई उपाय नही किया गया है। यहां के रहा गृह और परिक्रमा वासियों का कहना है कि बीते दिनों बारिश और सडक के घटिया निर्माण के चलते सडक के बीचों-बीच बड़ा गढ्ढा हो गया है, जिससे राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है। रात के वक्त यहां पर आये दिन दुर्घटना हो रही है और चोटिल होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। पूर्व में इसकी शिकायत को लेकर आवेदन भी दिया गया। लेकिन लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।