खो खो प्रतियोगिता में लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल के पांच बच्चों का संभाग स्तर पर हुआ चयन
हरदा खो खो प्रतियोगिता में लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल खिरकिया के पांच बच्चों का संभाग स्तर पर हुआ चयन
गुरुवार को नेहरू स्टेडियम हरदा में जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे हरदा, खिरकिया और टीमरनी की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनो वर्ग के मुकाबले हुए। दोनो ही वर्ग में लिटिल लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल खिरकिया के बालक – बालिकाओं का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ। बालिका वर्ग से धर्मिष्ठा मालाकार, अविका राजपूत और विधि कपूर का चयन और बालक वर्ग से दिव्यांश राजपूत और पृथ्वीराज सिंह तोमर का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ।